पुरानी यादो मे खो जाना,
बीते हुए कुछ पन्ने पलटना..
कुछ मीठी बातो पर मुस्कुराना
खुशी के कुछ जुगनु टटोलना..
बीते हुए कुछ पन्ने पलटना..
कुछ मीठी बातो पर मुस्कुराना
खुशी के कुछ जुगनु टटोलना..
काश ऐसा हो पाता कभी ....
आँख ही न खुले
आँख ही न खुले
यह जानता हूँ , "मीत" मैं ,
पल्को ने कैद कर रखे है कुछ सागर
खुली जो ये, तो मोती झिलमिलायेंगे !!!
No comments:
Post a Comment